कवर्धा/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. ये बात तो हम सभी को पता है. इसके बाद भी लोग शराब पीते हैं. कुछ शौकिया तौर पर ड्रिंक करते हैं तो कुछ शराब के बिना रह ही नहीं पाते. जब इंसान शराब पीता है तो उसका दिमाग ठीक से काम करना बंद कर देता है.
उसकी सोचने-समझने की शक्ति कमजोर हो जाती है. शराब के नशे में अक्सर इंसान ऐसा काम कर बैठता है, जिसे लेकर बाद में उसे सिर्फ अफ़सोस ही होता है.छत्तीसगढ़ के कवर्धा में रहने वाले एक शख्स ने भी नशे में कुछ ऐसी ही गलती कर दी. इस शख्स ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर शराब पी. जब दोनों पर नशा छा गया तब अचानक पति ने ऐसी बात छेड़ दी, जिससे दोनों के बीच बहस होने लगी. बहस के दौरान ही शख्स ने अपनी पत्नी का सिर सीमेंट की जमीन पर इतनी जोर से पटक दिया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. नशे में शख्स अपनी पत्नी का ही हत्यारा बन गया.
प्यार से शुरू हुई शाम :
ये पूरा मामला कुकदूर थाना के बदना गांव का है. यहां रहने वाले एक कपल ने एक जून की रात साथ शराब पी थी. गांव में रहने वाली बुधारिया बाई और वीर सिंह धुर्वे ने शराब पी थी. नशा चढ़ने के बाद दोनों ने बातचीत शुरू की. धीरे-धीरे बातचीत बहस में बदल गई. अचनाक पति को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी पत्नी पटक दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
आरोपी ने कबूला गुनाह :
घटना की जानकारी अगले दिन सुबह पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके से शव और आरोपी दोनों को हिरासत में ले लिया. शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या की बात मान ली. उसने बताया कि उसकी बहू मायके रहती है. इस बात पर ही बहस शुरू हुई थी. पति ने पत्नी पर आरोप लगाया था कि वो बहू का ध्यान नहीं रखती, इस कारण ही वो मायके चली गई है. इस बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हुई, जिसका अंजाम इतना खौफनाक हो गया. आरोपी ने पुलिस को जेल भेज दिया है.