रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में एक बड़ा उलटफेर हुआ था, जब हर कोई एक बार फिर कांग्रेस की वापसी के अनुमान लगा रहा था, बीजेपी ने सभी को चौकाते हुए प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया।
अब छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव संपन्न हो चुका है, सभी के मन में सवाल है कि हर सीट पर इस बार कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है। यहां पर सबसे पहले जानिए हर सीट का नतीजा-

अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी का साफ दबदबा देखने को मिला था। 11 सीटों में से बीजेपी ने अपने नाम 9 सीटें की थीं, वही कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों से संतोष करना पड़ा। इस बार बीजेपी की छत्तीसगढ़ में सरकार भी है, ऐसे में डबल इंजन का वादे के साथ 11 की 11 सीटें जीतने का दम भरा जा रहा है। वही कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव की हार के बाद फिर मजबूती से जमीन पर उतरी है।
इस बार के एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में फिर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली है। छत्तीसगढ़ में एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को सभी 11 सीटें मिलने का अनुमान है। चाणक्य का पोल भी सारी 11 सीटें बीजेपी को ही देने का काम कर रहा है। कांग्रेस को इस राज्य में एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है। हिंदी पट्टी के दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस का सफाया एग्जिट पोल्स में दिखाई दे रहा है।