रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वे अहम राज्य हैं जहां कुछ महीने पहले ही दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव समाप्त हुए थे. इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से विधानसभा में जीत दर्ज की थी.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भगवा लहर देखने को मिल रही है. एमपी में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है तो छत्तीसगढ़ में 11 सीटों में से 10 पर कमल खिला है.
CG की 11 में 10 सीट, पुराना परिणाम बेहतर :
छत्तीसगढ़ की बात करें तो 2019 में बीजेपी को 11 में से 9 सीट मिली थीं, लेकिन इस बार 10 सीटों पर कमल अच्छी तरह से खिला है. आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को सीएम बनाने के बाद प्रदेश में लगातार नक्सलवाद पर प्रहार हुए. इससे लोगों में भरोसा बढ़ा. सीएम का कहना है कि हमारी सरकार की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” एवं “नियद नेल्लानार योजना” से प्रभावित होकर नक्सली बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौट रहे हैं, जिनके पुनरुत्थान के लिए हमारी सरकार तत्पर है.लोकसभा चुनाव के दौरान विष्णुदेव ने 71 दिनों में 133 सभाओं को संबोधित किया. वे ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड में भी चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुए थे. छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के मात्र 100 दिनों के अंदर ही विष्णु देव सरकार ने मोदी की गारंटी के प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है.
विष्णुदेव साय चार बार के सांसद, तीन बार के विधायक और छत्तीसगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष की कमान संभाल चुके हैं. वे केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. विष्णुदेव के चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने घोषणा की थी कि आप इन्हें विधायक बनाइए, इन्हें बड़ा आदमी मैं बनाऊंगा