रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के शुरुआती नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने रायगढ़ और सरगुजा सीट पर परचम लहराया है. रायगढ़ से राधेश्याम राठिया और सरगुजा से चिंतामणि महाराज ने जीत हासिल कर ली है.
रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी जीत हासिल कर ली है. हाईप्रोफाइल सीट दुर्ग में भी बीजेपी के विजय बघेल ने जीत हासिल कर ली है. वहीं बस्तर से कांग्रेस से दिग्गज नेता कवासी लखमा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां से बीजेपी के महेश कश्यप ने जीत हासिल कर ली है. कोरबा सीट पर कांग्रेस की ज्योत्सना महंत की बढ़त बरकरार है. महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी और जांजगीर-चांपा से कमलेश जांगड़े ने जीत हासिल कर ली है.
विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी जांच काफी खुश है तो वहीं कांग्रेस एक बार फिर उपने पैर जमाने की कोशिश में है. प्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को 3 फेज में वोटिंग हुई थी. राज्य की 11 लोकसभा सीट पर 72.8 प्रतिशत मतदान हुआ था.