रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी को नुकसान हुआ. हिंदी राज्यों में बीजेपी की अच्छी खासी सीटें इंडिया गठबंधन के नाम रही, जबकि दक्षिण के राज्यों में बीजेपी का परफॉर्मेंस बेहतर रहा.
हालांकि, ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो इस बार का चुनाव बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन के नाम रहा. एनडीए 290 सीटें हासिल कर सरकार बनाने की प्रबल दावेदार बन गई है. साल 2019 के मुकाबले इस बार का चुनाव बीजेपी के लिए अच्छा नहीं रहा. पिछले लगातार दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी खुद के बलबूते बहुमत हासिल करने के बाद इस बार अकेले बहुमत नहीं हासिल कर पाई.
CG में खराब रहा राहुल गांधी का परफॉर्मेंस :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो चुनावी रैलियां की. इन दो रैलियों के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को रिझाने का प्रयास किया. राज्य में पहले चरण के लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने 13 अप्रैल को बस्तर में रैली की. इसके बाद उन्होंने दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में कोई भी चुनाव प्रचार नहीं है. वहीं तीसरे और आखिरी चरण से पहले राहुल गांधी ने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित कियाराहुल गांधी ने पूरे चुनावी कैंपेन के दौरान छत्तीसगढ़ की दो लोकसभा सीटों पर प्रचार किया. इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा.