पटना। कुणाल सिंह ठाकुर। पूरे देश में नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की चर्चा हो रही है. सियासी गलियारों में नए केंद्रीय मंत्रियों के नाम खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट के इस हल्ले के बीच बिहार में बड़ा खेला हो गया है.
यहां बिहार पुलिस ने तेजस्वी यादव के 2 भतीजों के घर छापामार कार्रवाई की है. यहां से तेजस्वी यादव के 2 भतीजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.बताया जा रहा है कि दोनों के खिलाफ हत्या जैसे संगीन आरोप लगे हैं. इसी मामले को लेकर पुलिस ने एक्शन लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों का नाम सुदेश यादव का बेटा आकाश और विकाश यादव बताया जा रहा है. ये दोनों लालू यादव के बड़े भाई के पोते हैं.
दरोगा के बेटे की हत्या के मामले में हैं आरोपी :
बता दें कि बीते शुक्रवार पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में दरोगा के बेटे की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले की पुलिस ने जब जांच की थी तो उसकी लाश सुदेश यादव के मकान में मिली थी. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तेजस्वी यादव के 2 भतीजों को गिरफ्तार कर लिया है. अब मामले की जांच की जा रही है. साथ ही संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.