रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों मानसून कुछ दिनों बाद छा जाएगा. दरअसल, जो दक्षिण-पश्चिम मानसून कुछ दिनों पहले सुकमा पहुंचा था, उसने आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि उसकी आगे बढ़ने की गति अच्छी है.
प्रदेश में 16 जून के बाद आंधी-तूफान चलने और बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगीं. 12 जून को राज्य में कोरबा सबसे ज्यादा तपा. यहां का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में बुधवार को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी और छुटपुट बारिश हुई.मौसम विभाग ने 6 जिलों में लू चलने की आशंका जताई है. प्रदेश की कई शहरों में गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले बीते 24 घंटों में सिस्टम अचानक बदल गया है. इसलिए मानसून ने आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. आज यानी 13 जून को भी राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में आंधी-तूफान आने और बादल छाने की संभावना है. रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जबकि, न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री ज्यादा है. दूसरी ओर, तापमान के बीच इतने अतंर की वजह से उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है.
इन जिलों में लू चलने की आशंका :
प्रदेश में बुधवार को कई जगह हल्की बारिश हुई. दंतेवाड़ा-पंखाजुर-भोपालपट्टनम में 2 सेमी, ओरछा-कटेकल्याण में 3 सेमी, सूरत में 4 सेमी और बीजापुर में 5 सेमी बारिश हुई. सरगुजा संभाग के सरगुजा, मनेंद्रगढ़, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर में आने वाले दिनों में लू चलने की आशंका है. इधर, बलरामपुर जिले में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. यहां अस्पताल की ओपीडी में लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गर्मी को देखते हुए डॉक्टर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. यहां 100 बिस्तर वाले अस्पताल वाड्रफनगर में मरीजों का आना लगातार जारी है.
बिलासपुर 43 डिग्री
कोरबा 43 डिग्री
रायपुर-बलरामपुर 42.6 डिग्री
बालोद 42.1 डिग्री
मुंगेली 41.7 डिग्री