रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुए अनवर ढेबर को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम रायपुर से रवाना हो गई है. अब एसटीएफ को 48 घंटे के अंदर अनवर को मेरठ कोर्ट में पेश करना होगा.
यूपी एसटीएफ की टीम 3 गाड़ियों में रायपुर आई थी. बुधवार को रायपुर कोर्ट ने यूपी एसटीएफ को अनवर ढेबर का ट्रांजिट रिमांड देने का फैसला सुनाया. अदालत के फैसले के बाद अपने भाई से मिलने महापौर एजाज ढेबर भी पहुंचे थे. बता दें कि 18 जून को नकली होलोग्राम केस में यूपी एसटीएफ ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था.गिरफ्तारी के दौरान ढेबर के समर्थकों ने जमकर हंगामा भी किया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने अनवर ढेबर को रायपुर कोर्ट में पेश किया. अब यूपी एसटीएफ को ट्रांजिट रिमांड मिल गया है. इसके बाद टीम मेरठ के लिए रवाना हो गई है.
हाईकोर्ट से मिली थी जमानत :
बता दें कि के चर्चित शराब घोटाले मामले में अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. मंगलवार देर शाम ही उन्हें रायपुर जेल से रिहा किया गया था. इसके ठीक बाद यूपी एसटीएफ ने होलोग्राम केस में ढेबर को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान अनवर के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान समर्थकों को पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को शांत किया. फिर अनवर ढेबर को पुलिस सिविल लाइन थाने लेकर पहुंची थी.
जानें क्या है पूरा मामला :
छत्तीसगढ़ में ईडी करीब 2000 करोड़ के शराब घोटाले की जांच कर रही है. इस केस में कई आरोपियों को दोषी बनाया गया है. इसी में से एक आरोपी अनवर ढेबर भी हैं. पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. अनवर की गिरफ्तारी मई में हुई थी. पूछताछ के बाद कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया था. इसके बाद रायपुर के स्पेशल कोर्ट ने अनवर ढेबर की ओर से जमानत याचिका लगाई गई थी. हालांकि अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी. फिर होईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर हाईकोर्ट से अनवर ढेबर को जमानत मिली थी. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की जांच केंद्रीय जांज एजेंसी ईडी और स्टेट की जांच एजेंसी EOW और एसीबी भी कर रही है.