बलौदाबाजार। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार (Baloda Bazar) में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई. इस मामले की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों किसान धान बोने के लिए खेत की जांच करने गए थे.
इस दौरान ये दोनों पेड़ के नीचे खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वे चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई.
पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंदी खार में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव गतापार निवासी नंदकुमार निषाद और भोला वर्मा खरीफ फसल धान की बुआई के लिए खेत को देखने गए थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई है. थाना पलारी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी भेजा गया है.