धमतरी/कुरुद। गुलशन कुमार। झाड़ फूंक से बीमारी का इलाज शराब छुड़ाने संतान प्राप्ति भूत प्रेत भगाने व घर से भूत प्रेत का गड़े हड्डी निकालने का झांसा एवं देवी के प्रकोप का भय दिखाकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। 14 लोगों से कुल 1125500 का ठगी करने वाला बैगा व उसके दो साथियों को मगरलोड पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा शारीरिक बीमारी शराब की लत व अन्य परेशानियों से पीड़ित भोले भाले लोगों को झांसे में लेकर अपना शिकार बनाते थे।

दिनांक 28/1/24 से आरोपी पूरन साहू बैगा रमाकांत साहू एवं भीष्म कुमार साहू द्वारा शारीरिक इलाज एवं घर बंधन भूत प्रेत भगाने व घर में गड़े हड्डी निकालने के नाम पर देवी प्रकोप का भय दिखाकर छल कपट कर प्रार्थी डीहू राम साहू 21500 रुपए एवं डीगम्बर साहू से घर बंधन एवं उसकी पत्नी के इलाज व भूत प्रेत निकालने के नाम पर 55,500 रुपए, ठगेश्वर साहू से शराब छुड़ाने व घर बंधन घर से हड्डी निकालने के नाम पर 50000/रुपए, संजय साहू भैंसमुंडी से घर बंधन एवं उसके बच्चा के इलाज के नाम से 42000 रुपए, दीनू राम साहू भैंसमुंडी से घर बंधन घर में गड़े हड्डी निकालने के नाम से फोन पे पर एवं नगदी के रूप में कुल 47000 रूपए, सोनबती साहू से उसके पति के शराब छुड़ाने व घर में गड़े हड्डी निकालने के नाम पर नगद ₹80000, भैंसमुंडी निवासी संतोषी साहू से उसके पुत्र के दिमाग में बैठे शैतान भूत प्रेत बाधा हटाने के नाम से 43500 फोन पे के माध्यम से एवं नगदी ₹50000 लिया गया है। ग्राम लफेंदी निवासी हेमिन साहू से भूत प्रेत बाधा बेटा बहू की डिलीवरी के नाम से 130000 रुपए, ग्राम कंडेल निवासी रितेश साहू से उसके पत्नी के कोख में बैठे भूत प्रेत भागकर बच्चा करवाने के नाम से 345000, परमानंद साहू से शराब छुड़ाने घर दुकान बंधन एवं भूत प्रेत बाधा दूर करने के नाम से 75000, छोटी करेली निवासी सुनील साहू के घर बंधन एवं शारीरिक इलाज हेतु ₹70000, करेली छोटी निवासी धनीराम यादव के पुत्री धनेश्वरी यादव के शारीरिक इलाज एवं घर बंधन घर में गडे भूत प्रेत की हड्डी निकालने के नाम पर नगदी एवं फोन पे के माध्यम से 66000 का ठगी किया है। प्रार्थी एवं अन्य पीड़ित लोगों से शारीरिक इलाज बच्चा पैदा करवाने घर बंधन दुकान बंधन व घर में गड़े हड्डी निकालने के नाम से देवी प्रकोप का भय दिखाकर कल 11,25,500 धोखाधड़ी करने की प्रार्थी डीहू राम साहू के रिपोर्ट पर थाना मगरलोड पुलिस द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर आरोपीगन के विरुद्ध 420 508 34 भादवि का अपराध कायम कर अपराध आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी गण 01) पूरन साहू पिता स्वर्गीय घनाराम साहू उम्र 40 वर्ष साकीन ग्राम जोगीडीपा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ 2,) रमाकांत साहू पिता ईश्वरलाल साहू उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम बेलोरा थाना मगरलोड जिला धमतरी छत्तीसगढ़ 3) भीष्म कुमार साहू पिता झाड़ू राम साहू उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 14 मगरलोड थाना मगरलोड जिला धमतरी संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत ,सऊनि. अजय बनारसी, प्रआर0 वीरेंद्र चंद्राकर आरक्षक कुणाल साहू गोविंदा घृतलहरे विमल पटेल नवीन टंडन त्रिवेणी ध्रुव सैनिक महेश सिन्हा राधेश्याम बंजारे का विशेष योगदान रहा

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.