रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर।छत्तीसगढ़ में बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के आसार है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बिजली भी गिरेगी।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की सक्रियता बुधवार 26 जून से बढ़ने वाली है और इसके चलते ही अगले पांच दिनों तक यानि यह पूरा सप्ताह बारिश वाला रहेगा।बारिश का क्षेत्र विशेषकर दक्षिण छत्तीसगढ़ यानि बस्तर क्षेत्र में ज्यादा रहेगा और वहां भारी बारिश होने की भी संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट का सिलसिला शुरू होगा। इस वर्ष प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है।
इस वर्ष मानसून की प्रदेश में एंट्री तो सुकमा के रास्ते अपने निर्धारित समय से दो दिन पहले यानि 8 जून को हो गई थी, लेकिन इसके बाद मानसून वहीं ठहरा रहा और 21 जून तक ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में सक्रिय हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अब अच्छी बारिश होने की उम्मीद जगी है, इससे किसानों की भी चिंताएं दूर होंगी।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका गुजरात से उत्तर पश्चिम बिहार तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार से हल्की से मध्यम वर्षा होगी। बस्तर संभाग व उससे लगे जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। यह पूरा हफ्ता तो मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है।