रायपुर। सोशल मीडिया में अक्सर हम वीडियो देखते हैं। कई ऐसे वीडियो भी देखते हैं जिन्हें देखना भी नहीं चाहिए। लेकिन हद तो तब हो जाती है जब लोग अपनी शर्म का पर्दा उतार कर भी सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो शेयर कर देते हैं ।
एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर सब कोई हैरान है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती एक ई रिक्शा चालक के साथ लड़ते हुए नजर आ रही है। वीडियो में हम देखते हैं कि लड़की पहले सामने से आती है और वहां पर खड़े हुए एक ई रिक्शा के चालक के साथ लड़ाई शुरू कर देती है। दोनों एक दूसरे को मारते हैं पीटते हैं। लेकिन वीडियो में थोड़ी देर बाद जो दिखाई देता है वह देखने के लायक भी नहीं है।
आपको बता दें कि युवती खुद अपने हांथों से पैट के बटन खोलकर युवक से लड़ती है और कुछ ही सेकंड बाद वह अपने हाथ से अपनी पैंट को नीचे उतार देती है और लड़की पूरी तरह से निर्वस्त्र हो जाती है और निर्वस्त्र होते हुए भी वह लड़की के साथ दनादन मारपीट करती है। इतना ही नहीं इस वीडियो को बीच सड़क सैकड़ों लोग खड़े होकर देखते रहते हैं और यह तमाशा काफी देर तक चलता रहता है।
अब सवाल इस वीडियो को देखने के बाद यह उठ रहा है कि आखिर लड़की ने खुद अपने हाथ से अपने पैंट क्यों उतारी और ऐसा करने के पीछे उसका मकसद क्या था?