रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश में ट्रैफिक नियमों को सख्त कर दिया गया है। नियमों के सख्त होने के साथ साथ ट्रैफिक चालान के रेट भी बढ़ा दिए गए है। लेकिन क्या ये नियम सिर्फ आम जनता पर लागू होतें हैं।
राजधानी रायपुर में वर्दीवालों की मनमानी का नजारा साफ देखने को मिल जाता है। यहां यह कोई नई चीज नहीं हैं। ऐसे ही मनमानी के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक और कारनामा इनका सामने आया है।
रायपुर के टिकरापारा इलाके से गुजर रही एक 112 का वीडियो द मीडिया पॉइंट प्रतिनिधि द्वारा बनाया गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रशासनिक 112 गाड़ी बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही है। गाड़ी के सामने की तरफ सरकारी नंबर प्लेट लगा है लेकिन पीछे की तरफ का नंबर प्लेट गायब है। इस 112 गाड़ी का नंबर CG 03 7020 है जो की सिर्फ सामने की तरफ लगा हुआ है और पीछे वर्दीधारी ध्यान ही नहीं दे रहे।
ऐसे में सवाल यह उठता की क्या कार्यवाही सिर्फ आम जनता पर होती है? क्या इनका ऑनलाइन चालान नहीं बनता? या इन्हें विशेष प्रकार की छूट मिली हुई है? अब देखना यह है कि क्या इसपर कार्यवाही होती है या ऐसे ही इनकी मनमानी चलती रहेगी।