धमतरी। गुलशन कुमार। धमतरी में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। टीम ने नायब तहसीलदार खीरसागर बघेल को ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा।
दरअसल, नायब तहसीलदार एक ग्रामीण से जमीन कब्जा मामले 50000 की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने तहसील कार्यालय में कार्यवाही कर नायब तहसीलदार को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उक्त नायब तहसीलदार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ग्राम पोटियाडीह निवासी दिलीप पुरी गोस्वामी ने जमीन कब्जा मामले को लेकर रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय में किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी की टीम ने 5 जुलाई को विशेष रणनीति के तहत धमतरी पहुंचकर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि संबंधित जमीन 85 डिसमिल है जिस पर कब्जा को लेकर विवाद रहा था।
धमतरी राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के कारनामा को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को देर शाम तहसीलदार दफ्तर में कार्रवाई की। तहसीलदार दफ्तर परिसर के कमरा नंबर 14 में पदस्थ नायब तहसीलदार खीरसागर बघेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ ₹50000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।आरोपित अधिकारी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।