रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी के तेलीबांधा (मरीन ड्राइव) इलाके में देर रात नशे में कार चालक ने सड़क पर बैठी गाय को कुचल दिया। इतना ही नहीं उसने इस मामले के बाद वहा खडे लोगों को धमकी भी दी।

दरअसल, बुधवार देर रात तेलीबांधा मरीन ड्राइव इलाके में टोयोटा कार चालक द्वारा सड़क पर बैठी गाय को कार से कुचल दिया गया। घटना के तुरंत बाद रोड में ही गाय की मृत्यु हो गई। इसके बाद कांग्रेस के अमान अशरफी ने मौके का जायज़ा लिया और कार चालक पर उचित कार्यवाही की मांग की। आपको बता दे, इस पूरी घटना के दौरान कार चालक नशे में ही था, उसने इतनी पी रखी थी की पुलिस भी कुछ बोलने से कतरा रही थी। इतना ही नहीं, कार चालक के गाय को कुचलने के बाद उसकी पत्नी वहां मौजूद लोगों से बहस करती रही और वर्दीधारी मुकदर्शक बनकर देखते रहे।