रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में 16वें केंद्रीय वित्त आयोग का प्रतिनिधि मंडल राजधानी रायपुर पहुंच चुकी है। जहां सीएम विष्णु देव साय ने 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में वित्त आयोग के दल से मुलाकात की।
16वें केंद्रीय वित्त आयोग के प्रतिनिधि मंडल दल के छत्तीसगढ़ आने पर सीएम साय खुशी जताई है। सदस्यों का परिचय होने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई है। उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद थे।