बीजापुर। कुणाल सिंह ठाकुर। बीजापुर जिले से सुरक्षाबलों ने 14 जुलाई को एक महिला सहित सात कथित नक्सलियों (naxals arrested) को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इनको तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में एक नदी के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नक्सलियों में तामो भीमा और उइका मंगारी उर्फ ज्योति भी शामिल हैं. जिन पर कुल मिलाकर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था.
छत्तीसगढ़ के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, तामो भीमा और महिला कैडर उइका मंगारी उर्फ ज्योति और पांच अन्य नक्सलियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब स्पेशल टास्क फोर्स, 21-COBRA बटालियन, CRPF की 153 बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम एंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, तामो भीमा प्रतिबंधित माओवादी संगठन CPI (MAOIST) के प्लाटून नंबर 9 का सदस्य है और उस पर दो लाख रुपए का इनाम था. वहीं ज्योति कोंडापल्ली रिवोल्यूशनरी पार्टी कमेटी के तहत क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन की अध्यक्ष है और उस पर एक लाख का इनाम रखा गया था.
छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा है कि संयुक्त ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किए गए सातों नक्सली छुटवाई में सिक्योरिटी कैंप पर हुए हमले में शामिल थे. इसके साथ ही बीजापुर जिले में लंबे समय से चल रही माओवादी हिंसा की कई दूसरी घटनाओं में भी इनकी भागीदारी रही है.