रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक की स्थिति पर अब खत्म होते दिखाई दे रही है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, जबकि एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, भारी बारिश का क्षेत्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ रहने के संकेत हैं। रायपुर में आकाश मेघमय रहने के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। रायपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। इसी बीच रविवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली।