रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ शिवसेना रायपुर जिला इकाई द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उद्धव ठाकरे का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

उद्धव साहब ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रायपुर जिला इकाई ने इस शुभ अवसर पर संजीवनी वृद्धा आश्रम में केक काटा और बुजुर्गों को भोजन कराया।

इस अवसर में एच एन सिंह पालीवार, संजय नाग, मुरारी (लकी) सोनी, सन्नी देशमुख, संतोष मार्कण्डेय, बल्लू जांगड़े, शिव लिमजे, पुनाराम साहू, प्रकाश यादव, बिट्टू यादव, यश ठाकुर, विशाल ठाकुर, सतीश निर्मलकर उपस्थित थे।