रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की मेहरबानी फिर से बढ़ने वाली है और बुधवार से लेकर शनिवार तक विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के आसार है। विभाग का कहना है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में तो भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश भी हो सकती है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार यानि आज से बारिश की गतिविधि भी बढ़ने वाली है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि बुधवार 31 जुलाई से 3 अगस्त तक वर्षा की गतिविधि बढ़ेगी। भारी वर्षा का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।