गोपालगंज। कुणाल सिंह ठाकुर। पुलिस ने 850 करोड़ रुपये के कैलिफोर्नियम पदार्थ के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद कैलिफोर्नियम का वजन महज 50 ग्राम है। इतने कम वजन के पदार्थ की कीमत जानकर हर कोई हैरान है।
पुलिस ने यह कार्रवाई गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से किया है। गिरफ्तार तस्कर छोटेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर जिला के तमकुहीराज का रहने वाला है। चंदन कुमार गुप्ता और चंदन राम गोपालगंज के रहने वाले हैं।
गोपालगंज पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि तीन तस्करों के द्वारा एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ, एसओजी और डीआईयू के टीम ने छापेमारी कर 50 ग्राम कैलिफोर्नियम पदार्थ के साथ एक तस्कर और दो लाइनर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर अच्छेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर का रहने वाला है। जबकि दोनों लाइनर चंदन राम और चंदन कुमार गुप्ता गोपालगंज का बताया जाता है। इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक ग्राम कैलिफोर्नियम का करीब 17 करोड़ रुपया बताई जा रही है। साथ ही इस कैलिफोर्नियम पदार्थ का प्रयोग न्यूक्लीयर रिएक्टर से न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर बीमारी जैसे ब्रेन कैंसर को ठीक करने में होता है।
इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रेडियोएक्टिव पदार्थ की हैंडलिंग और अग्रतर जांच हेतु एफएसएल की विशेष टीम को बुलाया गया है। साथ ही विभागीय अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित किया गया है। हालांकि एसपी स्वर्ण प्रभात ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा है कि अभी इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ बोल सकते है।