ब्राजील के विन्हेडो इलाके में बड़ा विमान हादसा सामने आया है … हादसे में क्रू मेंबर समेत विमान सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई है …
https://www.instagram.com/reel/C-ejGgZvyAt/?igsh=dWRibXJhY21nY3pi
वोएपास एयरलाइंस के मुताबिक विमान ग्वारूलहोस के लिए रवाना हुआ था … उड़ान ट्रैकिंग डेटा से पता चला है कि क्रैश से डेढ़ मिनट पहले विमान में तकनीकी खराबी आई थी …. प्लेन 17 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, लेकिन महज 10 सेकंड में करीब 250 फीट नीचे आ गया …. फिर, यह तेजी से नीचे आने लगा … और एक मिनट में करीब 17 हजार फीट नीचे गिर गया …..