रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। एक रक्तदान , देश के नाम !स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेकी कर संस्था द्वारा “एक रक्तदान, देश के नाम “ रक्तदान कैम्प आयोजित किया गया।
यह आयोजन सिटी ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया । देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर रायपुरवसीयो ने इस शिविर बढ़कर में हिस्सा लिया । 3 घंटे के इस प्रयास में नेकी कर संस्था व सिटी ब्लड बैंक द्वारा 46 रक्तदाताओं से रक्तदान करवाया गया।
शहरवासियों को देश के प्रति देशभक्ति व समाज में प्रति रक्तदान के महत्व को समझने हेतु नेकी कर संस्था के कार्यकर्ता द्वारा जागरूकता प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया।
संस्था प्रमुख का कहना है “ देशभक्ति हमारे खून में है और इस देश व समाज को जब भी जारूवत हो नेकी कर संस्था हमेशा साथ है। इस आयोजन की सफलता के लिए 30 से अधिक सदस्यों ने प्रयास किया सभी को बधाई”।