रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी से लगे दुर्ग जिले में आने वाले अमलेश्वर क्षेत्र में दबंगई करते हुए शासकीय भूमि पर बने कलामंच को ढहाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाने में शिकायत के साथ कार्यवाही की मांग की है।

दरअसल, अमलेश्वर क्षेत्र के अमलेश्वरडीह में करीब 20-25 वर्ष पहले शासकीय भूमि पर कलामंच बनाया गया था, जहां किसी भी कार्यक्रम की तैयारी की जाती थी। शासकीय भूमि पर बने उक्त कलामंच को वहीं के एक व्यक्ति (मोनू यादव) द्वारा शहर से 20-25 दबंगों (लड़कों) को लाकर जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया। विरोध करने पर ग्रामीणों को डराया भी गया। इसके बाद विरोध करते हुए ग्रामीण अमलेश्वर थाना पहुंचे और वहां उन्होंने एफआईआर और कड़ी कार्यवाही के लिए आवेदन दिया है।
