बेमेतरा (नवागढ़)। जित्ते रजक। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देश-प्रदेश सहित विदेशों में भी बड़ी धूम-धाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को सभी जगहों पर अलग-अलग तरीकों से भी मनाया गया। इसी तरह बेमेतरा जिला के नवागढ़ क्षेत्र में श्री कृष्ण सेवा समिति बावापारा और कमलपुर मंडली ने केक काटकर श्री बांके बिहारी (श्री कृष्ण जी) का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान श्री कृष्ण सेवा समिति के छम्म्न पूरी, जित्ते रजक, रमेश यादव, रज्जू यादव, बसंत रजक, जेठू रजक, भोला रजक, बहादुर यादव, चिंतामणी, राकेश यादव, मनीष, विनोद भोई, गणेश, राजेश, तिलक, राजेंद्र सिन्हा, शेखर, योगेश, भूपेंद्र, ऋतिक सहित बहुत से क्षेत्रीय साथी विशेष रूप से उपस्थित थे।