रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। देश-प्रदेश सहित विदेशों में भी जन्माष्टमी का उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। अलग-अलग जगहों के हिसाब से अलग-अलग परंपराओं को मानते हुए सभी अपने तरीके से श्री बांके बिहारी का जन्मोत्सव मनाते है। आज हम आपको ऐसे ही एक अनोखी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाता है। कथाओं में उल्लेख है कि जब श्री कृष्ण पृथ्वी पर अवतार लेते हैं तब स्वयं महादेव नंदलाल के दर्शन को इक्षुक हो जाते है और वे जोगी का वेश धारण करके श्री कृष्ण के दर्शन को जाते हैं। जोगी बाबा को देख माँ यशोदा भयभीत हो जाती है फीर कथा आगे बढ़ती है। इसी परंपरा को पांच पीढ़ी से निभाते हुए शर्मा परिवार (देवेरा) द्वारा रायपुर के श्री गोकुलचंद्रमा मंदिर और गोपाल मंदिर में हर साल यह उत्सव भोले और श्री कृष्ण का रूप लेकर गाजे-बाजे के साथ धूम-धाम से मनाया जाता है, जो कि इस वर्ष भी मनाया जाएगा। यह जानकारी शिवम जुगल किशोर शर्मा द्वारा दी गई है।
