रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी में अचानक भारी वर्षा होने की वजह से सप्रे मैदान के पास स्थित गणेश पंडाल धाराशायी हो गया।
लोग आश्चर्यचकित इसलिए हुए क्योंकि पंडाल गिरने के बावजूद ना किसी प्रकार की जनहानि हुई ना ही गणेश जी की मूर्ति को कोई नुकसान हुआ। स्थानीय लोग इसे प्रभु का चमत्कार भी बोल रहें है।