दो दिवसीय दौरे पर रायगढ़ पहुंचे CM विष्णुदेव साय ने रविवार को बंजारी मंदिर में पूजा-अर्चना की..CM साय ने कहा कि माता बंजारी के आशीर्वाद से ही सांसद से सीएम के पद तक पहुंचा हूं.वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए CM साय ने कहा कि पिछली सरकार ने पीएम आवासों के नाम पर छलावा किया.जबकि दो दिन पहले PM मोदी 8 लाख 56 हजार पीएम आवासों की मंजूरी दी है.

उन्होंने आगे कहा की ने वाले समय में और भी आवास बनेंगे.प्रदेश में सारा काम सांय सांय हो रहा है.सीएम ने छर्रा टांगर गांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख, पुलिया निर्माण के लिए सर्वे करने, पूंजी पथरा में पांच फेमिली क्वाटर और बैरक, साथ में तमनार को नगर पंचायत बनने की घोषणा की.
