रायपुर,नक्सलियों के खात्मे के लिए अब अंतिम प्रहार की तैयारी है.दक्षिण बस्तर में CRPF के 4 हजार जवानों को तैनात किया जा रहा है.लाल आतंक के इस आखिरी किले को नेस्तनाबूद करने की कवायद को मंजिल तक पहुंचाने का काम करेंगे.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे की मियाद पहले ही तय कर दी है.उन्होंने कहा है कि मार्च 2026 तक देश में नक्सलवाद नाम की कोई चीज नहीं रहेगी.छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद से मुक्त कराने की योजना पर काम किया जा रहा है.