गणेश उत्सव के दौरान एक बार फिर पथराव का मामला सामने आया है.इस बार कर्नाटक के नागमंगला में गणपति विसर्जन के जुलूस पर पथराव किया गया है .पथराव के बाद दो गुटों के बीच झड़प ने तूल पकड़ लिया.देखते ही देखते ये इलाका मैदान-ए-जंग में तब्दील हो गया.हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.बताया जा रहा है कि बदरिकोप्पल के मैसूर रोड पर दरगाह के सामने पथराव की घटना हुई.हिंदू समुदाय के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए गणेश प्रतिमा को थाने के पास रख दिया है.और पथराव करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.इधर इलाके में तनावभरे माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं.