अपना घर छोड़कर शायद ही कोई जगह अपवाद हो जहां महिलाओं, कामकाजी लड़कियों, बालिग या नाबालिग छात्राओं के दुश्मन न छिपे हों. खासकर कुछ परवर्ट, घटिया, गंदी और विक्रत मानसिकता वाले लोग लगातार बलात्कार और गैंगरेप जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.
ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत हैं. इससे पहले आपने ऑफिस के वाशरूम, गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम, होटल के कमरों और स्वीमिंग पुल से लेकर मॉल के चेंजिंग रूम में सीक्रेट कैमरा लगाकर महिलाओं के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले तो आपने सुने और देखे होंगे. लेकिन स्पाई कैमरा (spy Camera) लगाकर चोरी छिपे महिलाओं के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्डिंग के जिस केस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.इस मामले में आरोपी ने 1000 से ज्यादा महिलाओं के नहाते समय (bathing video) वीडियो बनाकर उनकी प्राइवेट तस्वीरें (women private photos videos) खींची. हैरानी की बात ये रही कि कैसे इतने लंबे समय तक किसी को पता भी नहीं चला. सनसनीखेज खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है. जिस लोकेशन पर हिडेन कैमरा लगा था वहां गई महिलाएं सकते में हैं. उन्हें अब ये डर सता रहा है कि कहीं उनके वीडियो आरोपी ने लीक करके किसी पॉर्न साइट (porn site) में अपडेट न कर दिए हों.
अपराध करने का ये तरीका इससे पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा. अपराध की ये वारदात हुई है जापान में. जहां एक शख्स ने फेमस पिकनिक स्पॉट पर मौजूद गर्म पानी के झरने (hot springs) में नहाती महिलाओं का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए चट्टान (rock) के बीच नकली पत्थर बनाकर उसमें कैमरा फिट (Hidden Camera) कर दिया. इस जापानी शख्स को चट्टानों में लगे नकली पत्थरों में कैमरा फिट करके झरने में नहा चुकी 1000 महिलाओं के प्राइवेट वीडियो चोरी छिपे बनाने के लिए दो साल की जेल की सजा सुनाई गई.मामला यामागाटा का है. महिलाओं के वीडियो बनाने वाला सलाखों के पीछे है. इस मामले का पर्दाफाश यानी खुलासा करने वाली महिला गर्म पानी के उसी झरने में नहा रही थी. महिला पेशे से आर्किटेक्ट बताई जा रही है. उसे चट्टानों के बीच लगे एक पत्थर पर कुछ शक हुआ. जब उसने चेक किया तो पता चला कि चट्टान का वो पत्थर आर्टिफिशियल था. जिसके अंदर एक कैमरा लगा था. उसी कैमरे से वहां नहाने वाली महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड होते थे. उसने दोस्तों को बुलाया फिर पुलिस को खबर की. मौके पर मौजूद लोगों ने प्राइवेट वीडियो बनाने वाले शख्स के शातिराना तरीके को देखकर दातों तले उंगली दबा दी.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने ट्रैप लगाया. पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए कुछ इंतजार किया. दरअसल महिला के कैमरे को छूने की वजह से वीडियो रिकॉर्डिंग बंद हो गई थी. आरोपी कैमरा चेक करने आया और रंगे हाथ पकड़ लिया गया. पुलिस ने चट्टान के नकली पत्थर और कैमरे को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस को कैमरे की चिप में 44 महिलाओं के वीडियो मिले. जबकि उसके लैपटॉप से करीब सैकड़ों महिलाओं के प्राइवेट वीडियो बरामद हुए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी पुराना पापी है. आदतन अपराधी है. उस पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी करने का आरोप भी लग चुका है. सबूत न मिलने से वो बच गया था. लेकिन इस बार वो रंगे हाथ पकड़ा गया इसलिए अब लोग उसे उम्र कैद देने की मांग कर रहे हैं.