छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के आक्रामक प्रहार और लगातार हो रहे सफाए के बाद नक्सलियों की बौखलाहट खुल कर सामने आने लगी है.इसी बौखलाहट में बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है.उन्होंने जन अदालत लगा कर दो ग्रामीणों को फांसी की सजा सुनाते हुए मौत के घाट उतार दिया.

घटना भैरमगढ़ के जप्पेमरका इलाके की है.नक्सलियों ने गांव के माड़वी सूजा और पोडियम कोसा पर मुखबिरी का आरोप लगाया और दोनों को फांसी पर लटका दिया.वहीं मिरतुर छात्रावास में रह कर पढ़ाई करने वाले छात्र पोडियम हिड़मा को उन्होंने आरोपों से बरी करते हुए रिहा कर दिया.दोनों ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है.
