रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी में देर रात तक चलने वाले और शराब परोसने वाले कैफे संचालकों पर लगातार कार्यवाही जारी है। बावजूद इसके अभी भी कई कैफे संचालक अपनी मनमानी करते हुए कैफे का संचालन देर रात तक कर रहे है।
देर रात तक कैफे संचालित करने से कई तरह के अपराधिक मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला शनिवार की देर रात VIP रॉड स्थित ऑन दी रॉक्स कैफे से सामने आया है।
https://www.instagram.com/reel/C_7VjXXv6Gh/?igsh=MTA2amtraXpjcTk3bw==
शनिवार देर रात ऑन दी रॉक्स कैफे में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। यहां डांस करते समय टकराने की वजह से बाउंसर से विवाद होने पर चाकू चलने की खबर आयी है। आपको बता दें, पूरा मामला तेलीबांधा थाने का है।