छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले ने विश्व स्तर पर बड़ा कीर्तिमान रचा है.जिले में विश्व का सबसे ऊंचा 140 फीट का बांस टॉवर बनाया गया.इस टॉवर को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.टॉवर के निर्माण के लिए भव्य सृष्टि उद्योग को यह सम्मान मिला.साथ ही 11 लाख की लागत से बने इस टॉवर का उद्घाटन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया.इस टॉवर की खासियत यह है कि ये तेज बारिश और तूफान का भी सामना कर सकता है.इस अवसर पर देश का तिरंगा इस टॉवर पर फहराया गया.टॉवर की मजबूती और स्थायित्व को देखते हुए, केंद्र सरकार के एक अनुसंधान संस्थान से इसे लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है.भव्य सृष्टि उघोग के डारेक्टर गणेश वर्मा ने बताया कि-टॉवर को बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.लेकिन टीम ने दृढ़ता से काम किया और सफलता प्राप्त की.टॉवर का निर्माण 15 दिनों में पूरा हुआ.इसमें 8 से 10 सामान्य मजदूरों का योगदान रहा.इसके लिए किसी इंजीनियर का सहयोग नहीं लिया गया.

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रीनितिन गडकरी ने बांस-टॉवर का लोकार्पण करते हुए कहा कि भव्य सृष्टि उद्योग बांस पर लगातार अनुसंधान कर इसकी नई-नई खासियतों को सामने ला रहा है। अपनी नई सोच और पहल से उन्होंने 140 फीट ऊंचा यह टावर बनाया है। यह टावर वजन में हल्का है और इसका जीवन काल कम से कम 25 वर्षों का है।
वॉच टावर, टेलीकॉम टावर, ट्रांसमिशन टावर और रेडियो टावर के रूप में इसका उपयोग हो सकता है। उन्होंने कहा कि भव्य सृष्टि उद्योग बांस के उपयोग और इससे निर्मित सामग्रियों की नई-नई डिजाइन और परिकल्पना पर लगातार काम कर रहा है। हम लोग उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं। उनके इस कार्य के लिए मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं।