लेबनान में धमाकों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा.इस बार वॉकी- टॉकी में धमाके हुए हैं.ब्लास्ट की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं साढ़े चार सौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.मरने वालों की संख्या अभी बढ़ने के आसार हैं.इससे पहले पेजर में ब्लास्ट की घटनाएं हुई थीं.जिसमें 18 लोगों ने जान गंवा दी थी.जबकि चार हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे .बेरूत के कई इलाकों में घरों के सोलर सिस्टम में ब्लास्ट की घटना भी सामने आई है.टायरे शहर में ब्लास्ट की चपेट में आकर एक परिवार के पांच सदस्य जख्मी हो गए हैं.हिजबुल्लाह ब्लास्ट के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहरा रहा है.