रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। वन बंधु परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की 2 दिवसीय बैठक 10 व 11 सितंबर को निरंजन धर्मशाला में आयोजित की गई है, उक्त जानकारी देते हुए परिषद की महिला समिति की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की इस समन्वय बैठक में प्रदेश के 15 अंचल प्रभारी सहित सेवावृद्धि बंधु भी शामिल होंगे। अध्यक्ष कांता सिंघानिया ने बताया कि 2 दिवसीय इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी भी सम्मलित होंगे, जहां प्राथमिक शिक्षा सहित स्वास्थ्य, विकास, जागरण व संस्कार शिक्षा के पंचमुखी सत्र होंगे। वही इस बैठक के माध्यम से नगर संगठन व ग्राम संगठन का तालमेल बेहतर होगा जिससे परिषद के सेवा कार्य निरंतर बड़े स्तर पर करने के लिए कार्ययोजना भी तय की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भीमसरिया, सचिव चंदन जैन, महिला समिति प्रभारी एवं उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल, सह सचिव अनिल मुंदडा, जितेंद्र अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया, सचिब साधना दुग्गड़, मीडिया प्रभारी कविता राठी, सुलोचना बंका, अनिता किंगर, रेणु गुप्ता, चंद्रा अग्रवाल, आरती अग्रवाल, संध्या गुप्ता, राखी शाह, नेहा असपिया, सविता राठौर, किरण राठौर, मोनिका राठौर, मंजू राठौर,अनिता राठौर, गायत्री राठौर, मधु राठौर, उषा राठौर, पुष्पा राठौर, सरिता सेवकानी, रीता सोनी, सुचित्रा छतवार सहित परिषद के अनेक पदाधिकारी शामिल होंगे।