बालोद। जाहिद अहमद खान। जिला अस्पताल में डाक्टरों की कमी के कारण लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। भाजपा शहर बालोद महामंत्री व पूर्व पार्षद संतोष कौशिक ने बताया कि जिला अस्पताल बालोद की दुर्दशा को देखते हुए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर वालों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था सुधारने व प्रसूति विशेषज्ञ की नियुक्ति करने मांग की गई थी। लेकिन आज तक जिला अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गई है। जिसके कारण प्रतिदिन प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल बालोद का हाल बेहाल है। डॉक्टर की कमी व आयुष्मान कार्ड बंद कर दिए जाने से गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाली गर्भवती महिलाएं हलाकान हो रही है। बुधवार को रात 10 बजे जिला अस्पताल बालोद में देखने को मिला। विगत 3 दिनों से रत्नावली नाम की एक महिला जिला अस्पताल बालोद में डिलीवरी के लिए भर्ती थी। डॉक्टरों की कमी के कारण दर्द से व्याकुल थी। रात 9 बजे हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया। लेकिन वहां भी डॉक्टर की कमी बताई गई।