भोपाल की ये खबर दिल को झकझोर देने वाली है … एक शादीशुदा महिला को उसके ससुराल वालों ने 16 वर्षों से बंधक बना कर रखा था … महिला के मायके वालों ने जब इसकी शिकायत महिला थाने में की , तो उसका रेस्क्यू किया गया ….
महिला की हालत खराब होने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है … जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर की महिला का विवाह साल 2006 में हुआ था … साल 2008 के बाद ससुराल वालों ने उसे कैद कर लिया और मायके के किसी भी व्यक्ति से मिलने नहीं दिया… महिला की हालत खराब होने के बाद मायके वालों को इसकी जानकारी दी गई … जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई ….