रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। रायपुर सम्भाग आयुक्त महादेव कावरे द्वारा बागबाहरा निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत टेमरी के पंचायत भवन , सामुदायिक शौचालय, अमृत सरोवर तालाब, पीडीएस भवन, ऑंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उनके समस्याओं के संबंध में उनसे पूछा। कमिश्नर ने स्थानीय किसानों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पटवारी को निदेश दिया।

पीडीएस दुकान में देखने पर स्टॉक को सत्यापित करने, बचे राशनकार्ड धारियों का ई केवाईसी पूरा करने, आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका बनाने, अस्पताल भर्ती मरीज़ों के आयुष्मान कार्ड बनाने कमिश्नर ने निर्देश दिया।
उन्होंने बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया व वहां भरती हुये मरीज़ो से हालचाल जाना। कमिश्नर ने जन ओषधि केंद्र निरीक्षण में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने बीएमओ को कहा।
इस दौरान कमिश्नर के साथ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उमेश कुमार साहू, जनपद पंचायत सीईओ फ़क़ीरचरण पटेल, बागबाहरा तहसीलदार जुगलकिशोर पटेल, कोमाखान तहसीलदार हरिश कान्त ध्रुव, अतिरिक्त तहसीलदार बी एस साव उपस्थित थे।