पन्ना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है..दुल्हन और उसके कथित माता-पिता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है…दरअसल, सुनवानी थाना में फरियादी संतोष कुमार शुक्ला ने 21 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी..कि उनके बेटे सोनू शुक्ला की शादी महिमा शर्मा से हुई थी…जो शादी के 8 दिन बाद सोना-चांदी और नगदी लेकर फरार हो गई…रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की..तब पता चला कि इसके पीछे पूरा गैंग है…जिसके सरगना समेत कई आरोपियों को पुलिस ने कटनी से गिरफ्तार किया…आरोपियों के पास से हाफ पेटी चांदी, मंगलसूत्र, पायल, 10 हजार नगद, फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल जप्त किए हैं। आरोपियों ने दमोह में भी ठगी करने की बात कबूल की है…