कुरुद/धमतरी। गुलशन कुमार। स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन, सभ्य समाज के नाम से पांच दिवसीय योग एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ दिनांक – 6 नवम्बर से 10 नवम्बर स्थान – शा. हाई. स्कूल परखंदा में किया जा रहा है। आपको बता दें, गायत्री परिवार द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रोगों को मत दबाओ योग एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा अपनाओ, इस चिकित्सा शिविर में निम्न बीमारियों हेतु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं :-=> साइटिका, सिरदर्द, माइग्रेन, ब्लड प्रेशर (उच्च, निम्न), घुटने का दर्द, मोटापा, कमर दर्द, सर्वाइकल, एसिडिटी, डाइबिटीज (शुगर), चिंता, अवसाद, गठिया, मांसपेशी का दर्द, कन्धे का दर्द, रीड़ की हड्डी का दर्द, स्लिप डिस्क, मानसिक रोग, बवासीर, कब्ज, गैस, अपच, साइनस, अनिद्रा, थायराइड, अस्थमा, फुट कॉर्न (गोखरु), अन्य।
“निःशुल्क” “पहले आओ, पहले पाओ “> “निःशुल्क” सम्पर्क सूत्र – 7999214458, 9575031816, 8120590386
योग कक्षा का समय : प्रातः 6:00 – 7:30 तकचिकित्सा का समय सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक।