लखनऊ। कुणाल सिंह ठाकुर। अपने एनकाउंटर्स के लिए देश भर में मशहूर यूपी पुलिस ने एक और बड़ा कारनामा किया है। लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर लूटने बदमाशों में से दो को पुलिस ने सोमवार रात ढेर कर दिया।

पुलिस ने 4 घंटे के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर में इन दोनों बदमाशों को मार गिराया। पहला एनकाउंटर लखनऊ में हुआ। यहां पुलिस ने सोबिंद कुमार को ढेर किया गया। वहीं दूसरा एनकाउंटर गाजीपुर के गहमर में हुआ, जहां पुलिस ने सन्नी दयाल नामक बदमाश का काम तमाम कर दिया। इन दोनों एनकाउंटर्स के बाद एक बार फिर यूपी पुलिस की वाहवाही हो रही है।

यूपी पुलिस लखनऊ बैंक लूट कांड की गुत्थियां सुलझाने के बेहद करीब है। मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन एनकाउंटर किए हैं। सोमवार को ही पुलिस ने कैलाश, अरविंद और बलराम नाम के तीन बदमाशों को अरेस्ट किया था। इनमें से एक बदमाश को गोली लगी थी। फिलहाल, विपिन वर्मा और मिथुन नाम के दो बदमाश फरार हैं। इन दोनों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों पर 25,000 रुपए के इनाम का ऐलान किया है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अमित वर्मा ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बीते शनिवार की रात लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में लुटेरों ने दीवार काटकर 42 लॉकर तोड़े। इनमें से 30 लॉकर खाली कर करोड़ों की ज्वेलरी चुरा ली गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें चार संदिग्ध बाइक पर आते-जाते नजर आए। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया। शहीद पथ समेत 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे लुटेरों की पहचान हो सकी है। अब पुलिस इन बदमाशों तक पहुंचने में लगी है। अभी तक कितनी रिकवरी हुई है, पुलिस की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.