बिलासपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सौर आधारित महत्तवपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाने का कार्य गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के क्रियान्वयन हेतु राज्य और केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी क्रेडा द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार कार्यों की उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं इसमे जीरो टॉलरेंस नीति को फलीभूत करने का कार्य क्रेडा सी.ई.ओ. राजेश सिंह राणा द्वारा सत्त रूप से किया जा रहा है।

इस जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत संयंत्रों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए श्री राणा द्वारा स्वयं ही ताबड़तोड दौरे किये जा रहे है। इसी की निरंतरता में राजेश सिंह राणा, सी.ई.ओं, क्रेडा द्वारा दिनांक 07.01.2025 को बिलासपुर संभाग के मुंगेली एवं बिलासपुर जिलों के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना, सौर सुजला योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बांधवा में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स साई कन्स्ट्रक्शन द्वारा स्थापित 24 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त संयंत्र के माध्यम से स्कूल में उपलब्ध सभी टी.व्ही. यूनिट संचालित किये जा रहा है, स्कूल के प्राचार्य श्री जितेन्द्र सिंह तनवर द्वारा बताया गया कि सोलर पॉवर प्लांट के माध्यम से टी.व्ही., लाईट. पंखा इत्यादि सभी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है, एवं इससे हमे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ती मिल रही है, एवं इससे हम बहुत खुश है। साथ ही उनके द्वारा क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा एवं विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।तदोपरांत सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम चकड़ा में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स सोलर एक्वा सॉल्यूशन द्वारा जल जीवन मिशन फेस 02 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे सोलर पम्प कार्यशील पाया गया। इस पर वहाँ उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की गई, उनके द्वारा यह अवतग कराया गया कि पी.एच.ई. विभाग द्वारा पाईप लाईन का कार्य सही से नही होने के कारण उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। किन्तु पी.एच.ई. द्वारा पाईप लाईन कार्य पूर्ण नही होना पाया गया, इस पर वहाँ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को पी.एच.ई. विभाग से समन्वय कर पाईप लाईन कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गए, ताकि क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का लाभ ग्रामवसियों का मिल सके।

तत्पश्चात् उनके द्वारा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम दुधवाडोंगरी में निवासरत विशेष पिछडी जनजाति बैगा परिवारों के घरों में पीएम जनमन योजनांतर्गत स्थापित सोलर होमलाईट संयंत्रों का निरीक्षण किया गया। इस ग्राम के कुल 12 निवासियों के यहाँ पीएम जनमन योजनांतर्गत सोलर होमलाईट संयंत्र स्थापित किये गए है। हितग्राहियों द्वारा बताया गया कि वे आजादी के 78 साल बाद भी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर थे। साथ ही प्रकाश व्यवस्था नही होने के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह से बाधित हो गयी थी, किन्तु उक्त ग्राम में पी. एम. जनमन योजना से सौर संयंत्र के माध्यम से बिजली मुहैया कराये जाने का कार्य पूर्ण कराया गया। इस पर हितग्राहियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा का आभार व्यक्त किया।तत्पश्चात् उनके द्वारा मुंगेली जिला के ग्राम धनिया डोले में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित हितग्राही हेमलाल के यहाँ स्थापित 03 एच.पी. सबमर्सिबल सौर पम्प का निरीक्षण किया गया, हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि उनके यहाँ स्थापित सौर संयंत्र स्थापना के बाद से अब तक यह सुचारू रूप से कार्यशील है। हितग्राही द्वारा यह भी बताया गया कि उनके पास 7-8 एकड़ जमीन है, जिस हेतु 05 एच.पी. सबमर्सिबल पम्प की प्रदाय करने का अनुरोध क्रेडा सी.ई.ओ. से किया गया। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. ने हितग्राही द्वारा सोलर पम्प के माध्यम से फसल चक्रण अनुसार किये जा रहे कृषि कार्यों की प्रशंसा की एवं उनसे यह पुछे जाने पर कि इस सोलर पम्प में किसी प्रकार की समस्या आने पर आप क्या करोगे? इस हेमलाल द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा सौर समाधान एप्प डाउनलोड किया गया है, जिसकी मदद से मैं सोलर पम्प में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता हूँ। इस पर क्रेडा सी. ई.ओ. श्री राणा द्वारा वहाँ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को सौर समाधान एप्प के अधिकाधिक प्रचार के निर्देश दिये।

सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम नेवरा में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स दुर्गेश सोलर द्वारा जल जीवन मिशन फेस-02 अतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया, उक्त संयंत्र के माध्यम से गांव वालों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है, जिसका लाभ ग्रामवासियों को मिल रहा है।तत्पश्चात् श्री राणा द्वारा बिलासपुर जिला के ग्राम अमसेना में सौर सुजला योजनातर्गत स्थापित हितग्राही बैसाखु कौशिक के यहाँ स्थापित 03 एच.पी. सबमर्सिबल सौर पम्प का निरीक्षण किया गया, हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि उनके यहाँ स्थापित सौर संयंत्र स्थापना के बाद से अब तक यह सुचारू रूप से कार्यशील है। हितग्राही द्वारा यह भी बताया गया कि उनके पास 3 एकड़ जमीन है, वह इस सौर पम्प के मदद से साल में 02 फसल ले पा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सबल हो रही है। उनसे यह पूछे जाने पर कि इस सोलर पम्प में किसी प्रकार की समस्या आने पर आप क्या करोगे? इस हेमलाल द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा सौर समाधान एप्प डाउनलोड किया गया है, जिसकी मदद से मै सोलर पम्प में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता हूँ। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा वहाँ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को सौर समाधान एप्प के अधिकाधिक प्रचार के निर्देश दिये।

श्री राणा द्वारा निरीक्षण उपरांत वहाँ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि क्रेडा के विभिन्न परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्य जैसे- जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाई मॉस्ट संयंत्रसोलर पॉवर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों के स्थापना के दौरान सतत् स्थल निरीक्षण करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुये कार्य ससमय पूर्ण करावे।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.