बस्तर। कुणाल सिंह ठाकुर। विगत दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से फर्म की लापरवाही के कारण एक बच्चे की जान चली गई थी। ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने की वजह से एक मासूम बच्चे की मौत हुई थी। घटना सुकमा जिला के कोंटा क्षेत्र का था। इस खबर को द मीडिया पॉइंट (The Media Point – themediapoint.in) द्वारा प्रमुख्ता से उठाया गया था जिसका असर हो रहा है। अब इस मामले में सर्व आदिवासी समाज सामने आया है। सर्व आदिवासी समाज द्वारा फर्म मेसर्स लक्ष्मी एजेंसी के ठेकेदार हरिनारायण गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सर्व आदिवासी समाज ने कलेक्टर को इस मामले में कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा है।


जाने पूरा मामला : सुकमा जिले मे ठेका लेकर कार्य कर रहे मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी जो की रायपुर जिले से सम्बंधित है, वह नल जल योजना के तहत कार्य कर रही है, जिसमे इनके द्वारा जगह जगह गड्ढे खोदे गए है। इन गड्ढों को ना तो ढका गया है ना ही इनकी किसी प्रकार की देख रेख हो रही है। जिसकी वजह से हरिनारायण गुप्ता के मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी फर्म द्वारा खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया। पानी भरने की वजह से बच्चा गड्ढे में गिरा और उसकी जान चली गई। इस मामले में मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चूका है। दरअसल, दिनांक 05.09.2024 के सूचक मुचाकी बंडी पिता मुचाकी देवा थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेंशन चाक कराया कि ग्राम बालेंगतोग में नल जल योजना के तहत कार्य संचालित करने हेतू गढढा खुदाई किया गया जिसमें पानी भरकर जमा होने के कारण इसका बालक मुचाकी हुंगा उम्र 04 वर्ष जाकर उस गढढे के पानी में गिर गया जिससे बालक मुचाकी हूंगा का पानी में डुबने से मृत्यु हो गया। सूचक कि रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव को जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। संपूर्ण जांच पर कार्य संचालित करने वाले ठेकेदार हरिनारायण गुप्ता व अन्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उक्त खोदे गये गड्डे को लापरवाही पूर्वक असुरक्षित खुला छोडा गया। जिसके कारण भरे पानी में बालक के गिरकर डूबने से उसकी मृत्यु हो गई थी। उक्त लापरवाही होना पाये जाने से आरोपी ठेकेदार हरिनारायण गुप्ता व अन्य अज्ञात के विरूद्ध अपराध सदर धारा 106 (1) बी.एन.एस. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन में कहा : ग्राम बालेंगतोंग, विकास खण्ड कोंटा में मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी के ठेकेदार द्वारा जलजीवन मिशन अतंर्गत सोलर पम्प की स्थापना के लिए खोदे गये गड्ढे में दिनांक 05.09.2024 को गाँव के 4 साल के बालक मुचाकी बंडी पिता मुचाकी देवा जाति मुरिया की मौत हो गयी है, जिस स्थल पर ठेकेदार द्वार यह कार्य किया जा रहा था, उस स्थल पर ठेकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नही करते हुए खोदे गये गड्ढे को ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया था, जिसके कारण यह दुःखद हादसा हुआ है। पीड़ित परिवार के द्वारा थाना कोन्टा में मेसर्स लक्ष्मी एजेन्सी के ठेकेदार हरिनारायण गुप्ता और अन्य पर नामजद एफ.आई.आर रिर्पोट दर्ज कराने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, आरोपी खुले और बेखौफ घूम रहे है और अपने पैसे के बल पर अपने कृत्य को छुपाने और तथ्यों को बदलने की हर स्तर पर पूरी कोशिश कर रहे है। इस घटना को 04 माह से ज्यादा हो चुका है, परंतु किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नही हुआ है।