बस्तर। कुणाल सिंह ठाकुर। क्रेडा के माध्यम से नियद नेल्लानार अंतर्गत पहुंचविहिन व माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सोलर हाईमास्ट व सोलर ड्यूल पंप की स्थापना का कार्य लक्ष्यों के अनुरूप पूर्णता की ओर राज्य सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गांव) के माध्यम से अतिसंवेदनशील एवं दूरस्थ नक्सल प्रभावित ग्रामों के वासियों व आमजनों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा कर क्षेत्रों में विकास किया जा रहा है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा के निर्देशन में बस्तर संभाग के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों जिला-नारायणपुर के वि.खं. ओरछा के ग्राम मसपुर, मेटानार, कस्तुरमेटा एवं हिकपाड तथा जिला-कांकेर के वि.खं. कोयलीबेड़ा के ग्राम-पानीडोबेर, आलपरास, चिलपरास, मर्राम, अलपर में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की उद्देश्य से सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना की गई है। जिससे इन ग्रामों में निवासरत ग्रामीण परिवारों की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। जिससे उन्हें ग्राम में सुरक्षा के साथ-साथ रात्रिकालीन बैठक, सामुदायिक सास्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए निर्वाध प्रकाश की सुविधा प्राप्त हुई है।

इसी क्रम में क्रेडा द्वारा माओवाद प्रभावित ग्रामों में प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु बस्तर संभाग के जिला कांकेर के लक्ष्यों को शतप्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही जिला-नारायणपुर के ग्राम-कोड़ोली (कस्तूरमेटा), ओकपाड़, हिकपाड़, ईरकभट्टी, कानागांव, मसपुर, मेटानार एवं मोहंदी में ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

माओवाद प्रभावित ग्रामों में वृहद स्तर पर सौर संयंत्रों की स्थापना को इन ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत जनमानस को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के सफल प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है, कि इन संयंत्रों से लाभान्वित जिला-नारायणपुर के वि.खं. ओरछा के ग्राम-मसपुर एवं मेटानार में ऐतिहासिक पहल के तौर पर सोलर हाईमास्ट की स्थापना से ग्रामीणों ने श्री साय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते आभार प्रकट किया है। इन सौर संयंत्रों की स्थापना कर ग्रामों में निवासरत जनसामान्य को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का अभिनव प्रयास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा द्वारा किया जा रहा है।

“मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत बस्तर संभाग के जिला-कांकेर व नारायणपुर के दूरस्थ एवं माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को मुलभूत सुविधाओं से लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर हाईमास्ट, शुद्धजल प्रदाय की व्यवस्था के लिए सोलर पेयजल संयंत्र, सौर सुजला योजनांतर्गत सिंचाई व्यवस्था और सौर ऊर्जा से संचालित उपकरण स्थापित किये जा रहे इन संयंत्रों की स्थापना से ग्रामीणों के जीवन शैली में सुधार हो रहा है।”

“श्री राजेश सिंह राणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा”

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.