अंबिकापुर। कुणाल सिंह ठाकुर। जिले से लगे महामाया पहाड़ स्थित वन भूमि पर बड़ी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। 3 दिन पूर्व वन विभाग ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया, लेकिन प्रशासन ने 40 घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस अतिक्रमण के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व सीए भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘अंबिकापुर के महामाया पहाड़ में चला बुलडोजर….हमारे छत्तीसगढ़ के माथे अर्थात सरगुजा के संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के महामाया पहाड़ के सीने में बेखौफ अतिक्रमण होता रहा,महामाया पहाड़ सिसकता रहा….दुर्भाग्य कि सब कुछ बदस्तूर जारी रहा है… कल सुबह महामाया पहाड़ की इस सिसकती आवाज को सुनकर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया… वहाँ लोग बांग्ला भाषा बोल रहे थे, क्या भूपेश बघेल जी जवाब देंगे अपने 5 वर्षों की कारस्तानियों पर ? जवाब देंगे अपने तुष्टिकरण की गंदी राजनीति पर? जवाब देंगे महामाया पहाड़ की सिसकती आवाज के सामने अपने बहरेपन पर?’
आपको बता दें कि महामाया मंदिर के ऊपर पहाड़ है। यहां स्थानीय व बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। खैरबार, बधियाचुआं और नवागढ़ इलाके से लगे इस वन क्षेत्र में वर्षों से अवैध कब्जे की शिकायत पर वर्ष 2017 में जांच के बाद 60 कब्जाधारियों को बेदखली का नोटिस जारी किया गया था। लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।