कोरबा। कुणाल सिंह ठाकुर। कोरबा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आरटीओ ऑफिस के सामने मंगलवार की रात चोरों ने एक के बाद एक साथ दुकानों को अपना निशाना बना है जहां सुबह होने पर जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे इस दौरान उनके होश उड़ गए सभी दुकानों का ताला टूटा हुआ था जहां इसकी सूचना तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचे जांच कार्यवाही में जुट गई है।
आरटीओ ऑफिस के सामने पिछले लंबे समय से लगभग एक दर्जन दुकान संचालित है जहां ऑनलाइन चॉइस सेंटर पान ठेला डेली नीड्स की दुकान चल रहे हैं मंगलवार की सुबह जब डेली नीड्स की दुकान चलाने वाले सतीश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 9:00 बजे जब दुकान खोलने पहुंचा तो उसकी दुकान के पिछला हिस्सा का टूटा हुआ था जिसे चोरों ने किसी रात से बंद कर अंदर घुस चोरी की घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि चोरों ने उसके ही दुकान को नहीं बल्कि आसपास लगे लगभग सात दुकानों को अपना निशाना बना है और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
राकेश कुमार सुविधा केंद्र की दुकान है जहां उसे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा और उसके दुकान के अंदर से चोरों ने कुछ रख चिल्लर पैसे और सामान को ले गए हैं।वही सुविधा केंद्र के संचालक मोनू कुमार ने बताया कि उसके दुकान पीछे हिस्सा को तोड़कर चोरों ने लैपटॉप और कुछ अन्य सामग्री ले गए हैं। वही रामू कुमार और सोनू कुमार के सुविधा केंद्र को भी निशाना बना है लेकिन कर वही से किसी सामान की चोरी करने में असफल रहे। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम चोरों ने दिया था जहां एक के बाद एक कई दुकानों का ताला तोड़ा था लगातार हो रही चोरी से उनमें डर बना हुआ है की कर फिर से चोरी की घटना कौन जब दे सकते हैं।
वहीं सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार की सुबह सुबह चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। जिला परिवहन कार्यालय के सामने संचालित सात दुकानों में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने खाने पीने का सामान,लैपटॉप और चिल्लर पैसों की चोरी कर ली। कार्यालय के सामने अधिकतर गुमटीनुमा दुकानें है जहां सुविधा केंद्र और डेली निड्स की दुकानें लगती है। सुबह सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे उन्हें चोरी की जानकारी मिली। चोरों ने रॉड या फिर तब्बल से दुकान के दरवाजे को टेढ़ा कर भीतर घुसे फिर वारदात को अंजाम दिया। चोरी की इस घटना में कितने का माल पार हुआ है,इस बात का पता तो नहीं चल सका है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।