रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी में इन दिनों नगर निगम पानी टंकी सफाई अभियान चला रही है। जिसके तहत रायपुर के अवंति विहार कॉलोनी में आज पानी सफ्लाई नहीं होगी। दरअसल कॉलोनी में स्थित इस पानी टंकी की सुबह 9 बजे से सफाई शुरू हो जाएगी। जिससे यहां पर आज पानी सफ्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं अधिकृत एजेंसी के द्वारा सफाई की जाएगी।