रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में फरवरी महीने की शुरूआत से यहां के ज्यादातर इलाकों में गर्मी पड़ने लगी है। जिससे अब दिन और रात का तापमान भी सामान्य से ऊपर पहुंच गई है। दिन के समय ने ज्यादातर जगहों का तापमान लगभग 34 से 35 डिग्री के बीच दर्ज की गई है। वहीं इस बीच अगले दो तीन दिनों में मौसम विभाग ने दिन और रात के तापमान में थोड़ी गिरावट होने के आसार जताएं हैं। बुधवार को रायपुर में सामान्य तापमान 4.6 डिग्री से अधिक और अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया है।