कुरूद। गुलशन कुमार। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिसे लोग तीसरी सरकार के नाम से जानते है का परिणाम आ चुका है जिसके तहत ग्राम परखंदा में दिनांक 3 मार्च दिन सोमवार को ग्राम पंचायत भवन परखंदा में शपथ ग्रहण (प्रथम मिलन) समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी समर्थित नवनिर्वाचित सरपंच माधुरी मोहित साहू सहित संपूर्ण 20 वार्डो के पंचगण ने शपथ लिया और ग्राम विकास हेतु संकल्प लिया।
नवनिर्वाचित सरपंच ने पंचगण एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब दलगत भावना से दूर हटकर गांव को एकता के सूत्र में बांधकर ग्राम विकास के मुद्दों पे ध्यान देंगे तथा हमेशा गांव के आर्थिक सामाजिक समस्याओं के निदान में अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पंचगण दीपक साहू, पदमा साहू, पूनम साहू, दीपा साहू, देवकुमार निषाद, रुक्मणि पांडे, रजुला सतनामी, रेखा पटेल, धनेश्वरी ध्रुव, गजेंद्र साहू, ननकुनिया निषाद, तला निषाद, मिलन निषाद, सविता साहू, मोहित साहू, मनोज पटेल, यशोदा निषाद, संतोष निषाद, खिलेश साहू, दसोदा साहू , सचिव लुकेश साहू, रोजगार सहायक श्यामलाल सोनकर सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गिरेंद्र साहू, टीकू साहू, रबी ध्रुव, चंपू निर्मलकर, शत्रुघन बारले, विवेक वैष्णव, दुर्गेश साहू, मुरारी दास वैष्णव, नरोत्तम साहू, मोतीलाल साहू, रामजी निषाद, चैन सिंग साहू, शोभाराम पटेल, गोपी यादव, खिलेश साहू, राजू ग़ज़पल्ला, श्याम साहू, साहिल बिट्टू, राजा, नीरा साहू, सरोज वैष्णव, माधुरी, मिथिला साहू, सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।